मुख्यमंत्री की डांट के बाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी दौड़े, वृंदावन में हरे कृष्णा आर्किड कॉलोनी में की सील की कार्रवाई

मथुरा। वृंदावन में नगर की सुप्रसिद्ध हरे कृष्णा ऑर्किड आवासीय कॉलोनी में आज मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई निर्माणों पर सील लगा दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत होते ही प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सूत्रों के अनुसार शिकायतकर्ता इसी कालौनी के अपार्टमेंट ऑनर्स एसो. के महासचिव प्रमोद सिंघल इसी कॉलोनी में फ्लैट होल्डर है और वह लखनऊ में रहते हैं।
उन्होंने पिछले दिनों मुख्यमंत्री से जनता दरबार के दौरान शिकायत की थी कि वृंदावन के हरे कृष्णा आर्किड आवासीय कॉलोनी सुनरख रोड में अवैध रूप से होटल संचालित है। सोसायटी में होटल की गतिवधियों के कारण कॉलोनी में रहने वाले फ्लैट धारकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि देर रात तक विवाह आदि कार्यक्रमों में डीजे आदि बजता है। इस मामले को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाए। इससे पूर्व हरे कृष्णा आर्किड में रहने वाले लोगों ने जिला अधिकारी को भी लिखित में शिकायत कर होटल प्रबंधन हठधर्मिता के बारे में जानकारी दी थी। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह के आदेश पर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की टीम तुरंत हरे कृष्णा आर्चिड़ पहुंची और वहां के एक बैंकट हाल को सील कर दिया। आज मंगलवार को भी सहायक अभियंता पंकज शुक्ला और अवर अभियंता मनोज अग्रवाल अनिल सिंघल ने एक अन्य बैंकट हॉल और होटल के बेसमेंट में बने रेस्टोरेंट की किचन को सील लगा दी सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा सोसायटी के एक पार्क में प्रोग्राम आदि करने के लिए अस्थाई निर्माण होटल मालिक द्वारा कर लिया गया है जिसको भी शीघ्र ही सील कर दिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि आज हुई कड़ी कार्रवाई के पश्चात होटल मैनेजमेंट ने सोशल मीडिया साइट से अपने यहां सभी प्रकार की बुकिंग कैंसिल कर दी है। सील की कार्रवाई करने के दौरान शिकायतकर्ता और होटल के कर्मचारियों में आपस में भी काफी कहन सुनन हुई। शिकायतकर्ताओं ने अपनी एक कमेटी बना रखी है। दो दिन हुई सील की कार्यवाही के बारे में प्राधिकरण के सचिव अरविन्द द्विवेदी ने बताया कि स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सोसायटी में बना सभी निर्माण सील किया जायेगा।