टीएनबी कॉलेज यूजीसी हॉस्टल की सुरक्षा संकट में

नवगछिया - परितोष प्रभाकर - टीएनबी कॉलेज यूजीसी हॉस्टल की सुरक्षा संकट में
भागलपुर. छात्र राजद ने प्रशासन पर आवेदन देने के बाद कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. कहा कि टीएनबी कॉलेज का यूजीसी हॉस्टल अब गंभीर संकट में है. छात्र राजद के नेताओं ने बताया कि हॉस्टल की सुरक्षा पहले छात्र नेता लालू, प्रिंस, आशीष, प्रभाकर और गोविंद पर निर्भर थी, जो विवाद और आपात स्थिति में तुरंत मदद करते थे. अब ये नेता जेल में हैं, जिससे छात्र सहम गए हैं. कहा कि अगर हालात ऐसे ही रही तो हॉस्टल पूरी तरह वीरान हो जाएगा. कॉलेज अध्यक्ष देव सूरज ने कहा कि प्रशासन ने पांच आवेदन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने चेतावनी दी कि समाधान नहीं हुआ तो छात्र आंदोलन करेंगे.