दलाल पर हुई प्राथमिकी, जांच के घेरे में कई और इंजीनियर

दलाल पर हुई प्राथमिकी, जांच के घेरे में कई और इंजीनियर

मथुरा। भवन निर्माण के लिए पैसे देकर एमवीडीए का नक्शा पास कराने का दावा करने वाले दलाल यतीश अग्रवाल के खिलाफ कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज हो गई है। साथ ही मामले में कई अन्य इंजीनियरों की भी संदिग्ध भूमिका बताई जा रही है। इधर, चार सदस्यीय जांच टीम प्रेम मंदिर से श्रीबांकेबिहारी मंदिर तक भवनों की कुंडली खंगालने में जुटी है। यह टीम ऐसे भवनों को चिह्नित करेगी, जो मानकों के विपरीत बने हैं। अवैध मिलने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी। एमवीडीए के अवर अभियंता मनोज अग्रवाल के निजी क्लर्क बताए जा रहे यतीश अग्रवाल का रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में खलबली मची हुई है। वह वीडियो में कई इंजीनियरों पर पैसे लेकर काम कराने समेत कई गंभीर आरोप लगा रहा है। हालांकि एमवीडीए उपाध्यक्ष एसबी सिंह के निर्देश के बाद सहायक अभियंता पंकज कुमार शुक्ला ने दलाल यतीश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं अवर अभियंता मनोज अग्रवाल से स्पष्टीकरण मांगा गाया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में अगर संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो इनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई होगी। इधर, सचिव आशीष सिंह के नेतृत्व में बनाई गई चार सदस्यीय टीम प्रेम मंदिर से श्रीबांकेबिहारी मंदिर तक सभी भवनों का चिह्नीकरण करने में जुट गई है। यह टीम भवनों के नक्शे और भौतिक स्थिति का मिलान करेगी। अवैध मिलने पर भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी और भवनस्वामी पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।