बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में घुसा संदिग्ध युवक, पुलिस ने पकड़ा
मथुरा के कोट-वन बॉर्डर पर पहुंची तो नगर पालिका अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करने के लिए आगे बढ़े। इसी दौरान अचानक से एक युवक पदयात्रा में घुस गया। युवक संदिग्ध है नगर पालिका अध्यक्ष को इसकी जानकारी भी थी। सुरक्षा कर्मियों ने युवक को जब रोकने की कोशिश की तो वह खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उनसे बदतमीजी करने लगा। संदिग्ध युवक को पुलिस ने पकड़कर किनारे किया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से नीले रंग के पट्टे में पड़ा यूपी पुलिस का आईकार्ड निकला, जो फर्जी था। आईडीकार्ड पर नीरज बघेल उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा हुआ था। पुलिस फिलहाल युवक से पूछताछ कर रही है। पकड़ा गए युवक ने सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस पहनकर रखी थी और उसने गले में नीले रंग का पट्टा डाला था, जिसमें यूपी पुलिस का आईकार्ड भी लटक रहा था। सूत्रों के अनुसार जैसे युवक को पता चला कि बागेश्वर बाबा की पदयात्रा आने वाली है तो वह पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस पहनकर उनकी सुरक्षा के लिए पहुंच गया, लेकिन उससे पहले ही पुलिस कर्मियों ने उसे धर दबोचा। पुलिस के अनुसार युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है। वहीं पदयात्रा में संदिग्ध युवक के घुसने और दिल्ली ब्लास्ट को देखते हुए बाबा बागेश्वर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।