तीन वर्षीय लॉ कोर्स में नामांकन के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू

तीन वर्षीय लॉ कोर्स में नामांकन के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू

             

      भागलपुर - शंकर कुमार यादव - तीन वर्षीय लॉ कोर्स में नामांकन के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू

टीएनबी लॉ कॉलेज सत्र 2025-28 तीन वर्षीय लॉ कोर्स सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. इसे लेकर विवि के निर्देश पर कॉलेज प्रशासन ने मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया से संबंधित शेड्यूल जारी किया है.

टीएनबी लॉ कॉलेज सत्र 2025-28 तीन वर्षीय लॉ कोर्स सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. इसे लेकर विवि के निर्देश पर कॉलेज प्रशासन ने मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया से संबंधित शेड्यूल जारी किया है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि कॉलेज के अधिकारिक वेबसाइट पर छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे. आठ से 28 अक्तूबर तक आवेदन लिया जायेगा. 29 नवंबर से कक्षा शुरू होगी. कहा कि अपरिहार्य कारणों से जारी शेड्यूल में बदलाव भी किया जा सकता है. बताया कि वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों से तीन सौ रुपये का शुल्क लिया जायेगा. साथ ही नामांकन के लिए मानक तय कर दिया गया है. नामांकन के लिए स्नातक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. सामान्य वर्ग को स्नातक में कम से कम 45 फीसदी, ओबीसी और ईबीसी में 42 फीसदी, एससी-एसटी में 40 फीसदी अंक तय किया गया है. प्रभारी प्राचार्य डॉ सिन्हा ने बताया कि सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. नामांकन प्रक्रिया के लिए शेड्यूल जारी ऑनलाइन आवेदन आठ से 28 अक्तूबर आवेदकों की सूची जारी 29 अक्तूबर एडिटिंग की तिथि 30 से 31 अक्तूबर पहली मेधा सूची एक नवंबर पहली सूची से नामांकन तीन से छह नवंबर दूसरी मेधा सूची सात नवंबर दूसरी सूची से नामांकन आठ से 13 नवंबर आरक्षित कोटि के लिए पहली सूची 13 नवंबर आरक्षित कोटि के लिए नामांकन 15 से 19 नवंबर आरक्षित कोटि के लिए दूसरी मेधा सूची 20 नवंबर आरक्षित कोटि के लिए नामांकन 21 से 24 नवंबर जरूरी होने पर आरक्षित कोटि की तीसरी सूची 25 नवंबर तीसरी सूची से नामांकन 26 से 27 नवंबर कक्षा आरंभ 29 नवंबर