घोषित हुआ एसआईआर तो ड्यूटी में लगे शिक्षक बने मेडिकल मास्टर
मथुरा। विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में इस बार शिक्षकों की जिम्मेदारी तय होते ही कई शिक्षक अचानक बीमार पड़ने लगे हैं। बीएलओ ड्यूटी से बचने के लिए शिक्षक अब मेडिकल मास्टर बन गए हैं। तहसीलदारों के पास रोजाना 5 से 6 मेडिकल आ रहे हैं। लगातार आ रहे इन मेडिकलों को देखकर प्रशासन ने भी सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। एसआईआर (स्पेशल इंवेस्टिगेशन रिवीजन) घोषित होने के बाद से प्रशासन ने सख्ती दिखाते बीएलओ ड्यूटी में शामिल (शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, इंजीनियरों) कर्मचारियों को सख्ती से ड्यूटी करने के आदेश दिए गए हैं। मगर इसके बावजूद भी कई विद्यालयों से एक के बाद एक शिक्षक बीमार होने का हवाला देकर मेडिकल जमा करा रहे हैं। बीमारियों के नाम पर किसी को पीठ दर्द है, तो किसी को वायरल या ब्लड प्रेशर की शिकायत तो किसी की मां या पिता की बीमारी का मामला सामने आ रहा है। जबकि कुछ शिक्षकों ने तो महीने भर का लंबा मेडिकल लगाकर ड्यूटी से छुटकारा पा लिया है। डीएम ने किया मेडिकल बोर्ड का गठन बीमारी के मेडिकल प्राइवेट अस्पतालों के हैं। इनकी जांच के लिए डीएम ने मेडिकल बोर्ड के गठन कर दिया है। इस डर से शिक्षक सरकारी अस्पतालों के मेडिकल नहीं लगा रहे हैं।