अश्लील हरकतों से परेशान युवतियों की शिकायत पर दो युवक गिरफ्तार
मथुरा। वृंदावन के रंगजी मंदिर क्षेत्र में दो युवतियों से लगातार अश्लील इशारे और हरकतें करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित परिवार द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, रंगजी मंदिर चौकी क्षेत्र में एक पिता अपनी दो बेटियों के साथ रहते हैं। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले दो युवक लगातार उनकी बेटियों पर अश्लील टिप्पणियां कर रहे थे और उन्हें घूरते थे। बेटियों द्वारा यह बात पिता को बताए जाने के बाद उन्होंने पहले युवकों को समझाने का प्रयास किया, फिर उनके परिजन को भी इस व्यवहार की जानकारी दी, लेकिन समझने के बजाय युवक और अधिक उग्र हो गए। आरोप है कि उन्होंने पीड़ित पिता को जान से मारने की धमकी दे दी। परेशान होकर परिवार ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने