बीटेक की छात्रा की निजी हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ,परिजनों ने काटा हंगामा

बीटेक की छात्रा की निजी हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ,परिजनों ने काटा हंगामा

*बीटेक की छात्रा की निजी हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों का हंगामा।*

मथुरा। थाना जैंत क्षेत्र स्थित मथुरा-दिल्ली हाईवे पर GLA विश्वविद्यालय में बीटेक की 19 वर्षीय छात्रा की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।छात्रा हाथरस जिले के सहपऊ थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और बीटेक के पांचवें सेमेस्टर में पढ़ रही थी।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को कक्षाओं से लौटने के बाद छात्रा ने हॉस्टल के कमरे (नंबर-3) को अंदर से बंद कर लिया। कुछ ही देर बाद कमरे से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। बगल के कमरे में रह रही छात्रा ने चीखने की आवाज सुनकर शोर मचाया। आसपास के लोग और दुकानदार मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक छात्रा गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। उसे मृत अवस्था में बाहर निकाला गया।

इधर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने देर रात तक हॉस्टल में जमकर हंगामा किया। छात्रा के पिता दिनेश ने बताया कि एक माह पूर्व उनकी बेटी एवं हॉस्टल संचालक गीतेश चौधरी की पत्नी से कहासुनी हो गई थी। 

इसके बाद से वह उससे रंजिश मान रही थी, छात्रा के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने ही आग लगाकर उसकी बेटी को मारा है।

हंगामे की सूचना मिलते ही सीओ सदर संदीप सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाया और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम भिजवाया। 

सीओ सदर ने बताया कि लगभग 3:30 बजे पीआरवी को सूचना मिली कि एक लड़की है जो कि जीएलए यूनिवर्सिटी की बीटेक की छात्रा है जो कि सामने ही बने एक प्राइवेट हॉस्टल में रहती थी, उसने कमरा बंद कर आग लगा ली है, जिसके संबंध में वैधानिक कार्यवाही कर रहे हैं, फॉरेंसिक एवं फायर की टीम भी मौके पर है, छात्रा के रूम का इंफेक्शन किया जा रहा कि किन परिस्थितियों में आग लगी है, बॉडी का पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम भिजवा दिया गया है।