स्मार्ट मीटर से भड़के कारोबारी, अधिकारी नहीं मिले तो गेट पर चिपकाया ज्ञापन

स्मार्ट मीटर से भड़के कारोबारी, अधिकारी नहीं मिले तो गेट पर चिपकाया ज्ञापन

मथुरा। वृंदावन में उत्तर प्रदेश में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों को लेकर लोगों में नाराजगी तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को वृंदावन में व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। चुंगी चौराहा से रंगजी के बड़ा बगीचा बिजली घर तक पैदल मार्च करते हुए प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग पर मनमानी और पारदर्शिता की कमी के आरोप लगाए। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे व्यापारी नेता धनेंद्र अग्रवाल बॉबी ने कहा कि बिना उपभोक्ताओं की सहमति और पूर्व सूचना के स्मार्ट मीटर जबरन लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत अधिनियम 2003 की धारा के अनुसार उपभोक्ताओं को प्रीपेड या पोस्टपेड मीटर चुनने का अधिकार है, लेकिन यह अधिकार भी छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर स्मार्ट मीटरों पर रोक नहीं लगाई गई तो समस्त व्यापारी आम जनता को साथ लेकर एक बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि ज्ञापन लेने के लिए विद्युत विभाग का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी बिजली कंपनी पर मौजूद नहीं था। इसलिए ज्ञापन को उनके गेट पर चिपका दिया गया। इस मौके पर लक्ष्मी नारायण दीक्षित, आनंद गुप्ता, लक्ष्मीनारायण साइनेज, शैलेन्द्र शर्मा, राहुल शुक्ला आदि मौजूद रहे।