चोरी करने में माहिर नेत्रपाल 25 हजार के इमामी से पुलिस की मुठभेड़, पुलिस ने पैर में मारी गोली

मथुरा। एसओजी और मथुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने आज एक मुठभेड़ में 25,000 रुपये के इनामी बदमाश नेत्रपाल को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। यह मुठभेड़ हाईवे थाना क्षेत्र के पुष्पांजलि उपवन के पास एक खाली प्लॉट में हुई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने यहां घेराबंदी की। खुद को घिरा हुआ देखकर नेत्रपाल ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो नेत्रपाल के पैर में लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। नेत्रपाल, जो आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, मथुरा और आगरा में दो दर्जन से ज़्यादा चोरी और गैंगस्टर के मामलों में वांछित था। वह अपने साथियों के साथ मिलकर बंद घरों की रेकी करता और रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देता था। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने चोरी का एक कंगन और मेडल, 4900 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और ताला तोड़ने के औजार बरामद किए हैं। इसके अलावा, उसके पास से एक तमंचा, जिंदा और खाली कारतूस के साथ-साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल भी मिली है। पुलिस के मुताबिक, नेत्रपाल की गिरफ्तारी से मथुरा के हाईवे और कोतवाली थानों में दर्ज कई चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है। उस पर हाईवे थाने में दर्ज एक मामले में 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।