विशाखापत्तनम से मंगवाई है विशेष शृंगार सामग्री, जिससे पूजन करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

विशाखापत्तनम से मंगवाई है विशेष शृंगार सामग्री, जिससे पूजन करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

मथुरा। राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू अंतापाड़ा स्थित श्रीकुब्जा-कृष्ण मंदिर में कलश पूजन के बाद विशाखापत्तनम से मंगवाए गए विशेष शृंगार से सेवित करेंगी। बुधवार से ही मंदिर में कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। पंचामृत से अभिषेक के बाद छप्पन भोग के दर्शन होंगे। राष्ट्रपति के इस मंदिर में दर्शन कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मंदिर के महंत आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन पर मंदिर में बुधवार से ही अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। गुजरात के काठियावाड़ से गिर गाय का घी मंगवाया गया है। सुबह पंचामृत से श्रीकुब्जा व कृष्ण का अभिषेक होगा और इसके बाद शृंगार के साथ ही छप्पन भोग लगाए जाएंगे। वहीं बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति स्वयं कलश पूजन करेंगी। विशेष पूजन के साथ विशाखापत्तनम से मंगाए गए शृंगार सेवित करेंगी। इसमें मुकुट, कुंडल और हार समेत अन्य शृंगार सामग्री शामिल है। इसके बाद विशेष पोशाक धारण कराई जाएगी। पूजन के बाद मंदिर के महंत राष्ट्रपति को मंदिर के पौराणिक महत्व से अवगत कराएंगे। इसके बाद महंत उन्हें प्रसादी भेंट करेंगे।