विद्यार्थियों में विकसित होगी वैज्ञानिक सोच, शिक्षा बनेगी रोचक

विद्यार्थियों में विकसित होगी वैज्ञानिक सोच, शिक्षा बनेगी रोचक

मथुरा। समग्र शिक्षा माध्यमिक के अंतर्गत किशोरी रमण इंटर कॉलेज में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं टीचर लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह एवं प्रधानाचार्य मुरलीधर शर्मा ने किया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना और शिक्षा को रोचक व सरल बनाना था। प्रदर्शनी में छात्र–छात्राओं ने वेस्ट मैनेजमेंट, पॉल्यूशन कंट्रोल, रिमूवेबल स्मोक अब्जॉर्बर, चुंबकीय घर, एनटी स्लिप अलार्म सिस्टम, वेस्ट इनर इलेक्ट्रिक सिटी जनरेटर और स्मार्ट हेलमेट जैसे मॉडल प्रस्तुत किए। सीनियर वर्ग में वृंदावन विद्यापीठ इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान, लक्ष्मी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ने द्वितीय और सरदार पटेल इंटर कॉलेज देव नगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में पं. दीनदयाल इंटर कॉलेज जैंत, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बलदेव और कपिल (स्मार्ट हेलमेट) प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह शिक्षकों ने भी विभिन्न विषयों में टीएलएम प्रस्तुत किए। हिंदी में प्रियंका (लोहवन), गणित में अर्चना सिंह (भदाया गंगाधर), भौतिक विज्ञान में विजय शर्मा (मथुरा), रसायन विज्ञान में भवानी शंकर (दघेटा) आदि विषयों में प्रथम रहे। विजेताओं का चयन मंडलीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो आगरा में होगी। इस मौके पर विजय सिंह,डॉ. श्याम सुंदर आदि मौजूद रहे।