गोवर्धन - बाबा कढेरा स्कूल की बस की टक्कर से एक छात्र की हुई मौत।

गोवर्धन - बाबा कढेरा स्कूल की बस की टक्कर से एक छात्र की हुई मौत।

गोवर्धन - बाबा कढेरा स्कूल की बस की टक्कर से एक छात्र की हुई मौत।

गोवर्धन - बाबा कढेरा स्कूल की बस ने छात्र में मारी टक्कर । हादसे में भतीजे की मौत चाचा को आई मामूली चोटें। चाचा भतीजे हेयर सैलून पर कटिंग करने जा रहे थे। तभी गोवर्धन भवन पूरा जमुनामता मार्ग पर शनिवार की सुबह तकरीबन 7:00 बजे बस ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक बस छोड़कर मौके से भाग निकला। मिली जानकारी के अनुसार भवनपुरा निवासी पवन कुंतल का बेटा शशिकांत अपने घर से चाचा गौरव के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोवर्धन हेयर कटिंग कराने जा रहा था।

तभी तेज गति से आती बाबा कढेरा सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस में बाइक में टक्कर मार दी। जिससे शशिकांत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गौरव मामूली रूप से चुटैल हुआ है ।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर भीड़ लग गई। ड्राइवर हाकिम सिंह  मौके से भाग निकला । बताते हैं कि  स्कूलों में बसों की पूर्ण व्यवस्था ना होने पर बसों को दो-दो तीन-तीन राउंड लगाने पड़ते हैं ।

.जिससे वह तेज गति से चलानी पड़ती हैं। इस पर प्रशासन बिल्कुल भी ध्यान दें रहा। पुलिस ने मृतक के सब  को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।शनिवार की दोपहर 3:00 बजे घटना के संबंध में मृतक किशोर के पिता और चाचा ने जानकारी दी।

श्याम सुंदर की रिपोर्ट मथुरा से