भागलपुर मे जीविका दीदियों ने घूस मांगने के विरोध में किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

भागलपुर- नवगछिया - परितोष प्रभाकर
भागलपुर मे जीविका दीदियों ने घूस मांगने के विरोध में किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस
मुख्यमंत्री की ओर से रोजगार के लिए महिलाओं के खाते में 10 हजार की राशि देने की घोषणा के साथ ही क्षेत्र में जीविका सीएम महिलाओं को गुमराह व डरा कर दीदियों से अवैध वसूली कर रही है.
मुख्यमंत्री की ओर से रोजगार के लिए महिलाओं के खाते में 10 हजार की राशि देने की घोषणा के साथ ही क्षेत्र में जीविका सीएम महिलाओं को गुमराह व डरा कर दीदियों से अवैध वसूली कर रही है. सोमवार को सन्हौला थाना क्षेत्र नगदहा गांव में पूरे दिन ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया. गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. गांव की जीविका दीदियों से गांव की जीविका सीएम नूतन कुमारी प्रति दीदी दो हजार रुपये की अवैध वसूली कर रही है. अवैध वसूली के विरोध में ग्रामीण महिलाओं व ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया. सैकड़ों ग्रामीण गांव के स्कूल के पास एकत्रित हो जीविका सीएम के विरोध में आक्रोश व्यक्त करने लगे. जीविका सीएम के पति व ग्रामीणों में नोकझोंक शुरू हो गयी. स्थिति तनावपूर्ण देख सूचना पर सन्हौला पुलिस नगदहा गांव पहुंची व आक्रोशित महिलाओं को शांत कराया. पैसा नहीं देने पर कई जीविका समूह की दीदियों का पासबुक सीएम के पास रखने की बात सामने आयी. पुलिस सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सीएम के घर गयी और पासबुक सीएम नीतू देवी से वापस कराया, तब मामला शांत हुआ. विरोध प्रदर्शन में उपस्थित जीविका दीदी नीतू कुमारी, चूल्हे देवी, मधु देवी, रूना देवी, अंजू देवी, सुधा देवी, मिलिया देवी, अंजनी देवी, गुड्डी देवी सहित दर्जनों ने बताया की विभाग की मिलीभगत से सीएम नूतन देवी मनमानी कर रही है. वह सरकार से मिले 10 हजार रुपये में प्रति दीदी दो हजार रुपये मांग रही है. कइयों से झगड़ा कर राशि ले ली है. जो दीदी रुपये नहीं देती है उसका पासबुक वह अपने अपने पास रख लेती है. इसकी सूचना बीपीएम को दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर उल्टे हम ही लोगों को डांटती है. पदाधिकारी की मिलीभगत से दीदियों से लाखों रुपये की वसूली करती है. घटना की सूचना जीविका बीपीएम को हुई. मौके पर बीपीएम संदीप कुमार नगदहा गांव पहुंचे और दीदियों से पूछताछ की. जीविका बीपीएम ने बताया कि इस तरह की दीदियों का जीविका में कोई जगह नहीं है. जांच कर उचित कार्रवाई कर सीएम को उसके पद से हटाया जायेगा.