मथुरा में होमगार्ड के बेटे ने की बाइक चोरी:आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

मथुरा में होमगार्ड के बेटे ने की बाइक चोरी:आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

मथुरा में राया पुलिस ने सोमवार को बरेली हाईवे फ्लाईओवर के नीचे से चोरी की अपाचे बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान ग्राम बाढौन निवासी अजय (20 वर्ष) के रूप में हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि अजय के पिता रामवीर सिंह गोविंद नगर थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात हैं। आरोपी से बरामद बाइक (UP85 AL 9531) थाना राया में दर्ज मुकदमा संख्या 290/2025 से संबंधित है। होमगार्ड का बेटा निकला चोर पुलिस पूछताछ में अजय ने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ पहले भी शिकायतें दर्ज हैं, जिनकी जांच की जा रही है। अन्य वारदातों में संलिप्तता की पड़ताल भी चल रही है। राहत की ली सांस बरामद बाइक को कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मालिक को लौटाया जाएगा। हाल के दिनों में वाहन चोरी की घटनाओं से परेशान लोगों को इस गिरफ्तारी से राहत मिली है।