पुलिस की मुठभेड़ गो तस्कर गिरफ्तार

मथुरा। थाना जैंत पुलिस व सर्विलांस टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी गो तस्कर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी की टांग में गोली लगने से वह घायल हो गया। आरोपी के कब्जे से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक तमंचा व 2 कारतूस बरामद हुए हैं। सीओ सिटी आशना चौधरी ने बताया कि 25 हजार रुपये के इनामी व गोवध अधिनियम में वांछित आरोपी पलवल के उटावर निवासी युनुस को हाइवे स्थित प्रकाश ढाबे के बगल में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी की टांग में गोली लगी है, जिसे सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी गायों की रैकी करने के लिए मथुरा आया हुआ था। आरोपी 26 मई 2025 की रात्रि में एनएच-19 हाइवे पर एक 12 टायर ट्रक में गोवंश भरकर कटान के लिए मेवात ले जा रहा था। गो रक्षकों द्वारा ट्रक को रोके जाने पर आरोपी गोवंश भरे ट्रक को कोटा छरौरा पैट्रोल पंप के पास छोड़कर भाग गया था। थाना जैंत के कैलाशनगर निवासी गो रक्षक गोविंद सिंह ने गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया था।