फ़सल गई पानी में सरकार डूबी बेईमानी में

फ़सल गई पानी में सरकार डूबी बेईमानी में

मथुरा। जिलाधिकारी कार्यालय पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर जलभराव से नष्ट सैकड़ों बीघा फसलों का किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। करीब एक घंटे तक फसल बह गई पानी में, सरकार डूबी बेइमानी में, जैसे स्लोगन वाली तख्तियां लेकर कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की और जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पर अड़ गए। जब तक डीएम ने समाधान का आश्वासन नहीं दिया, तब तक प्रदर्शन जारी रहा। जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से जिले के कई क्षेत्रों के किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कई क्षेत्रों में तो पानी घरों तक पहुंच गया। जिला प्रशासन के इंतजाम पूरी तरह धराशायी हो गए हैं। कांग्रेसियों का आरोप है कि मानसून की दस्तक से पहले प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किए। इसी लापरवाही की वजह से किसानों की फसलें जलमग्न होकर नष्ट हो गईं।

इसके साथ ही यातायात व्यवस्था, कानून व्यवस्था और प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक जैसी घटनाओं पर भी सवाल खड़े किए हैं। इस दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम वाल्मिकी, आदित्य तिवारी, अप्रतिम सक्सेना, अरविंद बिट्टू, अभिषेक चंदेल और हाशिम हुमेर समेत दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।