सकरबा में निरीक्षण में अनुपस्थित मिले प्रधानाध्यापक निलंबित

मथुरा। राजकीय स्कूलों में समय से शिक्षक नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में बेसिक शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सकरवा में 12 सितंबर को निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान सुबह 8:15 तक विद्यालय का ताला नहीं खुला था। बच्चे बाहर इंतजार में खड़े थे। 8:20 पर सहायक अध्यापक मीरा देवी उपस्थित हुईं। अन्य शिक्षक विद्यालय में नहीं पहुंचे। इसके बाद बीएसए ने उच्च प्राथमिक विद्यालय देवसेरस का निरीक्षण किया तो यहां पर निरीक्षण के दौरान 16 में से केवल 5 शिक्षक उपस्थित मिले। विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रभावित होने व अनुशासनहीनता की पुष्टि पर उच्च प्राथमिक विद्यालय देवसेरस के शिक्षामित्र जमील को बैकुंडपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात किया गया। इसके अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय सकरवा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक पुनेंद्र बाबू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय राया से संबद्ध कर दिया गया है।