वृंदावन में नगर निगम ने दबंगो के कब्जे से मुक्त कराई 12 करोड रुपए से अधिक की सरकारी जमीन

मथुरा। वृंदावन में नगर निगम की टीम ने दो अलग-अलग स्थानो पर जेसीबी चलाकर करीब 10,000 वर्ग मीटर जमीन दबंग किस्म के लोगों के कब्जे से मुक्त कराई है। इस जमीन की बाजारी कीमत 12 करोड रुपए से अधिक की बताई जाती है। नगर निगम के प्रवक्ता के अनुसार वृंदावन के राजपुर और पानी गांव में सीमेंट की चाहरदीवारी बनाकर कब्जा कर लिया गया था जिस पर आज जेसीबी चलवाकर निगम के स्वामित्त्व का बोर्ड लगा दिया गया है। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के सीमा विस्तार में 20 ग्रामों को सम्मिलित किया गया था उक्त सीमा विस्तारित नवीन क्षेत्र में नगर आयुक्त शंशाक चौधरी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जितनी भी सरकारी/नगर निगम की भूमि है उन सभी का चिन्हांकन/पैमाइश करते हुये अतिक्रमण या किसी का कब्जा पाया जाता है तो उसे तत्काल प्रभाव से मुक्त कराते हुए संरक्षित किया जाए। अपर नगर आयुक्त चन्द्र प्रकाश पाठक सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी के संयुक्त नेतृत्व में गाँव राजपुर में छोटे-छोटे 6 प्लॉटों पर अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा बाउण्ड्रीवॉल कर कब्जा कर लिया गया था और निर्माण का प्रयास किया जा रहा था। नगर निगम द्वारा इस सभी प्लॉटों की बाउण्ड्रीवॉल को जेसीबी से ध्वस्त करते हुये लगभग 1000 वर्गमीटर भूमि को अपने कब्जे में लेकर संरक्षित किया गया। उक्त खाली कराई गई भूमि की बाजारी कीमत लगभग 2 करोड़ रूपया है। अपर नगर आयुक्त द्वारा चेतावनी दी गई है कि सरकारी भूमि पर जिन लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर रखा है वे 7 दिवस के अन्दर स्वंय हटालें अन्यथा की स्थिति में नगर निगम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित के विरूद्ध एफआईआर की जायेगी। अभियान में वरिष्ठ/प्रधान लिपिक श्री श्रीगोपाल वशिष्ठ गंगा राम राजस्व निरीक्षक ओम बाबू लेखपाल सुभाष चन्द सफाई निरीक्षक त्रिवेनी पाठक प्र.रा.नि. सर्वे विभाग मॉट सौरभ चौधरी लेखपाल सर्वे विभाग मथुरा एवं पदम सिंह जे.सी.ओ. तथा प्रवर्तन टीम आदि कर्मचारी उपस्थित रहें।