थके भक्तों को अपने हाथों से जल पिला रहे धीरेंद्र शास्त्री, मथुरा की तरफ बढ़ी बागेश्वर बाबा की सनातन पद यात्रा
मथुरा। धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 7 नवंबर 2025 से शुरू होकर 16 नवंबर तक चलेगी। यह पदयात्रा दिल्ली के छतरपुर इलाके से शुरू होकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई जिलों से गुजरते हुए वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर पर समाप्त होगी। धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू एकता को बढ़ावा देना, सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करना और कृष्ण जन्मभूमि आंदोलन को नई ताकत देना है। पदयात्रा में देशभर से लगभग 40 हजार से अधिक श्रद्धालु और अनेक संत, महंत, कलाकार और खेल सितारे शामिल हैं। 13 नवंबर को यह पदयात्रा हरियाणा की सीमा पार कर मथुरा (ब्रज) जिले में प्रवेश करेगी और कोटवन बॉर्डर से शुरू होकर कोसी मंडी में रात्रि विश्राम करेगी। इसके बाद यह यात्रा मथुरा के धार्मिक और ग्रामीण क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इस बीच हजारों श्रद्धालुओं के बीच से गुजरते धीरेंद्र शास्त्री उनसे बातचीत करते, गले लगाते दिख रहे हैं। उनका फोटो वायरल है जिसमें वह खुद अपने हाथ से एक भक्त को जल पिला रहे हैं।