गोवर्धन - बरसाना लोकसभा अध्यक्ष ने पत्नी संग राधा रानी के धाम पहुंचकर के दर्शन। 

गोवर्धन - बरसाना लोकसभा अध्यक्ष ने पत्नी संग राधा रानी के धाम पहुंचकर के दर्शन। 

गोवर्धन - बरसाना लोकसभा अध्यक्ष ने पत्नी संग राधा रानी के धाम पहुंचकर के दर्शन। 

गोवर्धन - के बरसाना में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पत्नी संग पहुंचे विश्व प्रसिद्ध लाडली जी मंदिर। श्री जी राधा रानी के किए दर्शन। मंदिर की परंपरा के अनुसार सेवायत गोस्वामी ने लोकसभा अध्यक्ष और उनकी पत्नी का सम्मान किया । उन्हें राधा रानी की प्रसादी चुनरी उड़ाई गई। जिसे विशेष आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है। इसके साथ ही ईतृ और अन्य प्रसादी भेंट दी  गई । इस पर ओम बिरला ने आभार व्यक्त किया । इसके बाद ओम बिरला श्री जी मंदिर पहुंचे उन्होंने राधा रानी के दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की । मंदिर सेवायतों ने उन्हें  प्रसादी ओढ़नी और प्रसाद अर्पित किया । दोनों ने हाथ जोड़कर राधा रानी के चरणों में नमन किया । और राष्ट्र व समाज के मंगल कामना की। मंदिर में संकीर्तन और घटियों की गूंज के बीच उनका भावपूर्ण दर्शन श्रद्धालुओं को विशेष रूप से भाया ।मंदिर दर्शन को उपरांत में माताजी गौशाला तथा कथा स्थल पहुंचे। जहां सुप्रसिद्ध संत मुरारी बापू द्वारा गौर सूत्र आधारित श्री राम कथा की अमृत वर्षा हो रही थी। तथा पंडाल में प्रवेश करते ही ओम बिरला ने बापू के चरणों में नमन किया । और आशीर्वाद प्राप्त किया । मंच के समीप बैठकर श्रद्धापूर्वक कथा श्रवण की। जैसे ही बापू के मुखारबिंद से राम प्रेम का प्रसंग प्रभावित हुआ । पूरा कथा स्थल भाव विभोर  हो गया । राधेश्याम के जयकारों से वातावरण में दिव्यता छा गई । कथा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह सहित अनेक संत श्रद्धालु जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । ओम बिरला के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए थे । शनिवार की दोपहर करीब 2:00 बजे राधा रानी के धाम बरसाने में किए थे दर्शन।

श्याम सुंदर की रिपोर्ट मथुरा से