सोंख में पानी के बहाव से कटी सड़क, हंगामा

सोंख में पानी के बहाव से कटी सड़क, हंगामा

मथुरा। सौंख में गत दिनों हुई बारिश से अचानक देर रात फोड़र- नगला घरु मार्ग की सड़क पानी के बहाव से काट गई। जिससे खेतो में भरा पानी गांव मगोर्रा के किसानों की फसल की तरफ बहने लगा। सड़क कटने की खबर से ग्रामीणों में खलबली मच गई। दोनों गांवों के ग्रामीण एकत्रित हो गए और हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। बाद में जिला पंचायत अध्यक्ष ने मामले का समाधान कराया। थाना मगोर्रा क्षेत्र अंतर्गत गांव फोड़र में नगला घरु संपर्क मार्ग की सड़क पानी के बहाव से कट गई। पानी का बहाव गांव मगोर्रा के किसानों की फसल की तरफ होकर बहने लगा था। ग्रामीणों के बीच विवाद की सूचना पर थाना प्रभारी अंकुर गौतम मौके पर पहुंच गए। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी व गोवर्धन तहसीलदार सुशील गुप्ता ने ट्रैक्टर पर सवार होकर जलभराव का निरीक्षण किया। सरकारी पुलियाओं को खुलवाकर पानी निकासी के निर्देश दिए। बाद में हाइड्रा से पुलिया को खुलवाया और पानी के बहाव से कटी सड़क को बंद कराया। सरकारी पुलिया से पानी मगोर्रा से रसुलपुर होकर गोवर्धन ड्रेन में पहुंचाया गया तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने बताया कि पानी के बहाव से कटी सड़क को बंद कराकर सरकारी पुलिया को खुलवाया गया है। अब पानी मगोर्रा और रसूलपुर होते हुए गोवर्धन ड्रेन में पहुंचेगा। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बनवारी चौधरी ने बताया कि गांव फोड़र में जलभराव की समस्या से तहसील प्रशासन को पूर्व में अवगत कराया था लेकिन समाधान आज हुआ है।