रोडवेज बसों में धक्का मुक्की, कोई द्वार से घुसा तो किसी ने खुली खिड़की

रोडवेज बसों में धक्का मुक्की, कोई द्वार से घुसा तो किसी ने खुली खिड़की

मथुरा। रोडवेज बसों में महिला यात्रियों के लिए रक्षाबंधन से पहले तमाम व्यवस्थाओं के दावे हुए, लेकिन शनिवार को रोडवेज बस स्टैंड पर ऐसी भीड़ उमड़ी कि महिला यात्रियों को बैठने तक के लिए जगह नहीं मिली। प्रशासन की तरफ से की गईं सभी व्यवस्थाएं और दावे भीड़ के सामने आखिर बेकार ही साबित हुए। रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि नए बस स्टैंड से आगरा और कानपुर की तरफ जाने वाली बसों में ज्यादा भीड़ रही। उन्होंने कहा कि इस बार रोडवेज में सफर के दौरान एक महिला यात्री के साथ सहयात्री को भी निशुल्क सफर करने का मौका सरकार ने दिया था। शनिवार को भीड़ इतनी हो गई कि लोग धक्का मुक्की करके बस में अंदर तो घुस गए, लेकिन फिर सीट तलाशते ही नजर आए। वहीं कई यात्री सीट घेरने के चक्कर में खिड़की से भी अंदर घुसने के प्रयास में लगे रहे। नए बस स्टैंड के स्टेशन अधीक्षक संतोष अग्रवाल ने बताया कि 160 बसें सभी रूटों पर चलाई गईं। एआरएम मदन मोहन शर्मा ने सभी महिला यात्रियों को फूल देकर रवाना किया।