अवैध शस्त्र फैक्टरी की तलाश में दिल्ली पुलिस और मथुरा पुलिस ने छाना जंगल

अवैध शस्त्र फैक्टरी की तलाश में दिल्ली पुलिस और मथुरा पुलिस ने छाना जंगल

मथुरा। दिल्ली और नौहझील पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्टरी की तलाश में क्षेत्र के गांव रायपुर खादर में 48 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। गहन तलाशी के बावजूद पुलिस को जंगल में कोई भी फैक्टरी नहीं मिली। दिल्ली पुलिस अभी भी इलाके में डेरा डाले हुए है। दिल्ली में 11 अगस्त को गणेश प्रतिमा खरीदने को लेकर हुए विवाद में 16 वर्षीय किशोर ने कट्टे से एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी। गोली किसी को नहीं लगी। लोगों ने किशोर से कट्टा छीन लिया। पुलिस ने 12 अगस्त को किशोर पकड़ लिया। पूछताछ में किशोर ने कट्टा अलीगढ़ के एक युवक से खरीदना बताया। पुलिस ने स्पेशल टीम बनाते हुए अलीगढ़ के युवक को गिरफ्तार कर उससे कारतूस बरामद किए। युवक ने बताया कि उसने यह कट्टा मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बुजुर्ग ग्रामीण से खरीदा था। इस पर पुलिस ने 30 अगस्त को बुजुर्ग को भी गिरफ्तार कर लिया। उसका मोबाइल खंगाला तो 70 से ज्यादा देसी कट्टे बनाने की वीडियो मिलीं। पूछताछ में बुजुर्ग ने अलीगढ़ के कस्बा पिसावा में अवैध शस्त्र फैक्टरी से कट्टा खरीदने की बात स्वीकारी। पुलिस ने वहां छापा मारा और 6 कट्टे, 12 अधबने कट्टे, 6 जिंदा कारतूस सहित मशीन आदि बरामद की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बुजुर्ग ने बताया कि वह पिछले 15-20 वर्षों से यह काम कर रहा है जगह बदल-बदल कर फैक्टरी चलाता है। अब तक लगभग 1200 से ज्यादा कट्टे बेच चुका है। उसकी निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने नौहझील के जंगलों में अवैध शस्त्र फैक्टरी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। लगभग 48 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस ने क्षेत्र में डेरा जमा रखा है। सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि अलीगढ़ में शस्त्र बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई थी, उसके संबंध में एक व्यक्ति की तलाश में दिल्ली पुलिस दबिश में आई थी। नौहझील पुलिस द्वारा सहयोग दिया गया।