आरोग्य केंद्र को आवंटित दवाएं नहर की पटरी पर फेंकीं

मथुरा। मांट ब्रांच गंग नहर की पटरी पर सरकारी अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली दवाएं स्वास्थ्य कर्मियों ने फेंक दीं। बिना एक्सपायर दवाओं देख लोगों में चर्चा होती रही। मामला सामने आया। दवाएं जाबरा-मांट रोड पर बंबा के पास फेंकी गईं थीं दवाएं। नहर की पटरी पर लोगों ने बड़ी मात्रा में सरकारी दवाएं पड़ी देखीं तो चर्चा होने लगी। इसमें सिरप सहित कई तरह की गोलियां, कैपसूल समेत अन्य दवाएं थीं। दूर से फेंके जाने के कारण दवाएं गत्ते के डिब्बे से बाहर गिरकर बिखर गईं थीं। उनके रैपर पर उत्तर प्रदेश सरकार साफ-साफ लिखा था। इनमें से कोई भी दवा एक्सपायर नहीं है। सीएचसी मांट के अधीक्षक डाॅ. जीतेश तिवारी ने बताया कि नहर की पटरी पर मिली दवाएं सीएचसी या पीएचसी की न होकर आरोग्य केंद्र को आवंटित दवा हैं। जांच की जा रही है कि यह दवा किस आरोग्य केंद्र को आवंटित की गईं थीं, जांच के बाद अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।