मथुरा में किसानों ने तहसीलदार को बनाया बंधक:भाकियू भानु की महापंचायत में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष, अधिकारियों से बातचीत की मांग

मथुरा के पानीगांव में भारतीय किसान यूनियन (भानु) का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। शनिवार से चल रहे इस धरने ने रविवार को उग्र रूप ले लिया। पानीगांव पशु पैंठ में आयोजित महापंचायत में प्रदेशभर से किसान और पदाधिकारी पहुंचे। दोपहर बाद मांट तहसील के तहसीलदार बृजेश कुमार मौके पर पहुंचे, जहां नाराज किसानों ने उन्हें मंच पर बिठाकर बंधक बना लिया। महापंचायत में पहुंचे भाकियू भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार में किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। जिस तरह कांग्रेस सरकार में किसानों की अनदेखी हुई थी, वैसा ही हाल अब भी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों का जल्द समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन राष्ट्रीय स्तर पर होगा।राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठैनुआ ने कहा कि किसानों ने एक सप्ताह पूर्व ही जिलाधिकारी और एसडीएम मांट को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन महज एक तहसीलदार को भेजकर खानापूर्ति कर रहा है, जबकि धरने में राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं मौजूद हैं। धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने कहा कि डीएपी खाद की किल्लत, बिजली विभाग की लापरवाही, स्मार्ट मीटर से किसानों को हो रहा नुकसान और बैंकों में भ्रष्टाचार बड़े मुद्दे हैं। वहीं, जिला उपाध्यक्ष श्रीओम चौधरी ने आवारा गौवंश से फसलों को हो रहे नुकसान को विकराल समस्या बताया। धरने में राष्ट्रीय महासचिव रमेश सिकरवार, रीतराम ठाकुर, रविकांत गोयल, हरिप्रसाद सिंह भोला प्रधान समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे। किसान नेताओं ने साफ कहा कि जब तक जिले के अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचेंगे, तब तक तहसीलदार बृजेश कुमार को बंधक बनाकर रखा जाएगा।