नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पर सांसद हेमा मालिनी ने दी बधाई, कहा- उनके मार्गदर्शन में काम करना साैभाग्य

मथुरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वीडियो संदेश जारी कर बधाई दी। साथ ही उनके स्वस्थ्य रहने की कामना करते हुए उनके मार्गदर्शन में जनता की सेवा करते रहने का आश्वासन भी दिया। वीडियो में सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जब से प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है, तभी से वह देश सेवा में जुटे हुए हैं। उनके कार्यकाल में देश ने काफी उन्नति की है। देश विकास के नए आयाम लिख रहा है। सांसद ने कहा कि आज देश विश्व पटल पर चमक रहा है। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री गुजराज के मुख्यमंत्री थे, तब वह उनके चुनाव प्रचार में गईं थीं। दोनों बार उन्हें प्रचार के लिए बुलाया गया था। उन्होंने जब प्रधानमंत्री से आग्रह किया तो वह उनके हर कार्यक्रम में आए। वह सभी का सम्मान करते हैं। उन जैसे प्रधानमंत्री के साथ उनके मार्गदर्शन में काम करना ही सौभाग्य है। गाैरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 17 सितम्बर को 75 वां जन्मदिवस है।