टेंटीगांव के कस्वे में शराब के ठेके हटवाने को धरने पर बैठे ग्रामीण

मथुरा। टैंटीगांव कस्बा में मंदिर व विद्यालय के समीप शराब के ठेकों को हटवाने की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठ गए। धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार मांट को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कस्बा टैंटीगांव के मैन बाजार में अंग्रेजी शराब और देशी शराब के ठेके खुले हुए हैं। धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि जहां शराब के ठेके चल रहे हैं, वहां से हनुमान मंदिर मात्र 30 मीटर व श्री ब्रज कृषक इंटर काॅलेज मात्र 50 मीटर से भी कम दूरी पर है। ठेकों पर शराब पीकर लोग हुड़दंग करते हैं तथा आपस में गाली गलौज करते हैं। जिससे विद्यालय में पढ़ने आने जाने वाले छात्र एवं छात्राएं व मंदिर पर पूजा अर्चना करने वाले महिला व पुरुष परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर व विद्यालय के समीप से शीघ्र ही ठेका स्थानांतरित नहीं हुए तो कस्बा के लोग अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप लवानियां, पंकज लवानियां, प्रमोद लवानियां, राकेश बघेल, मनीष गुप्ता, मुकेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।