व्रन्दावन में छेड़छाड़ का आरोपी पुजारी पकड़ा, गया जेल

व्रन्दावन में छेड़छाड़ का आरोपी पुजारी पकड़ा, गया जेल

मथुरा। व्रन्दावन में ठाकुर श्री राधा बल्लभ मंदिर घेरा स्थित मंदिर के पुजारी पर लगे छेड़छाड़ के आरोप के बाद पुलिस ने गुरुवार को उसे मंदिर के पास से गिरफ़्तार कर लिया। मंदसौर निवासी महिला ने एक बंगाली मंदिर के पुजारी प्रवीन गौड़ पर रुई से इत्र का लगाने के दौरान निजी अंगों को गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया। बताया कि वह अक्सर श्री राधाबल्लभ महाराज की मंगला आरती को आती रहती हैं। इस दौरान प्रवीन से मुलाक़ात हुई। श्री राधा बल्लभ की मंगला आरती की इत्र लगाने के दौरान छेड़छाड़ की। एसएचओ संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपी को पकड़कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।