राया के गांव में काम पर गये युवक का नहर में मिला शव

राया के गांव में काम पर गये युवक का नहर में मिला शव

मथुरा। राया में थाना अंतर्गत गांव नगला विजय निवासी युवक का शव मांट ब्रांच गंगनहर में मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगला विजय, राया निवासी युवक सोनू (32) बुधवार को मजदूरी करने के लिये घर से गया था। बताते हैं कि मजदूरी करके देर शाम तक उसके वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई तो उसकी परिजनों ने सभी जगह तलाश की गयी। बताते हैं कि तभी देर शाम इसका शव गांव के समीप ही मांट ब्रांच गंग नहर में उतराता नजर आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाया। प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।