दोस्त के ब्लैकमेल करने से आहत होकर छात्रा ने दी थी जान

मथुरा। चौमुहां में निजी विश्वविद्यालय की बीटेक छात्रा की हॉस्टल में जलने से हुई मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। छात्रा ने सहपाठी की ब्लैकमेलिंग और धमकियों से आहत होकर खुद को आग लगाकर खुदकुशी की थी। छात्रा के मोबाइल की जांच करने पर कई चैट पुलिस को मिलीं। पुलिस ने छात्रा के सहपाठी को गिरफ्तार करके पूछताछ के बाद जेल भेजा। मृतका के पिता ने छात्र के खिलाफ वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने व धमकाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। थाना जैंत क्षेत्र में बुधवार को निजी गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में हाथरस के सहपऊ के बुर्ज नौजी निवासी छात्रा मुस्कान जली हुई हालत में मिली थी। छात्रा के पिता ने थाना जैंत में पड़ोसी गांव थरौरा निवासी शिवम कुमार पुत्र महेशचंद्र के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पिता ने आरोप लगाया कि शिवम उनकी बेटी के साथ ही पढ़ता था। आरोपी मुस्कान का कथित वीडियो अपने पास होने की बात कहता था। वह कॉलेज आते जाते समय उसे ब्लैकमेल व टॉर्चर करता था। उससे पैसे की मांग कर करता था। पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देता था, जिससे आहत होकर उनकी बेटी ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच अनुसार मुस्कान और शिवम साथ में पढ़ते थे। शिवम की पहले छात्रा से दोस्ती थी। बाद में दोनों के बीच विवाद हो गया। घटना वाले दिन सुबह भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। वह उत्पीड़न कर रहा था। इसी तनाव के चलते छात्रा ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर ली। सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर दिया गया है।